उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या - fatehpur news

यूपी के फतेहपुर जिले में एक युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. युवक की लाश खेत में पड़ी मिली. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

हत्या के बाद परिजनों से जानकारी लेती हुई पुलिस

By

Published : Jun 22, 2019, 10:16 PM IST

फतेहपुर: शनिवार सुबह सुलतानपुर घोष थाना क्षेत्र के गौती गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. युवक की लाश घर के पास के ही खेत में पड़ी मिली. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चल सका है.

घटना की जानकारी देते एसपी रमेश.
  • गौती गांव के 23 वर्षीय अनीश की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई.
  • मृतक देर रात 10 बजे बाइक से घर से निकला था, लेकिन घर नहीं आया.
  • गांव वालों ने मृतक की गांव के बाहर की खेतों के पास गिरी हुई मोटरसाइकिल देखी.
  • लोगों ने खोजबीन शुरू की तो पास के ही एक खेत में अनीश का शव मिला.
  • घटना की सूचना पर एसपी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया.

गौती गांव में 23 वर्षीय अनीश की लाश खेत में मिली, जो रात के 9 बजे किसी का फोन आने पर घर से मोटरसाइकिल से निकला था. मौके पर स्क्वाड और फारेंसिक टीम पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
-रमेश, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details