फतेहपुर: जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है. यहां मामूली विवाद के बाद दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर उसे जिंदा जला दिया. घटना जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है. गम्भीर रूप से झुलसे युवक की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
मामूली विवाद के बाद युवक को जिंदा जलाया
रसूलपुर गांव का रहने वाला अमित नामक युवक ट्रैक्टर चालक था. बताया जाता है कि बीते शनिवार को अमित जब खेत से ट्रैक्टर लेकर अपने घर आ रहा था तभी सड़क के किनारे रखे ईंट बनाने के सांचे पर उसका ट्रैक्टर चढ़ गया. जिससे ईंट बनाने का सांचा टूट गया. इसके बाद नाराज पड़ोसी युवक अभिमन्यु यादव ने अपने साथियों के साथ अमित के घर पर धावा बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. लेकिन, अभिमन्यु का मन जब इतने से भी नहीं भरा तो उसने घर में रखे मिट्टी के तेल को अमित के ऊपर डालकर उसे आग लगा दी. जिससे अमित बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद अभिमन्यु और उसके साथी अमित को मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गये.