उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: हत्या केस में गैर इरादतन दर्ज होने पर परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार - Pancha killed in Madhiakheda

यूपी के फतेहपुर जिले में रविवार देर शाम को हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को हल्का करने के लिए धाराओं को बदल दिया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार को बदल दिया है. परिजनों ने विरोध जताते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.

etv bharat
परिजनों ने नहीं किया शव का अंतिम संस्कार.

By

Published : Oct 13, 2020, 8:14 PM IST

फतेहपुर:जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के मधियाखेड़ा गांव निवासी बुजुर्ग पंचा की मौत के मामले में परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. पुलिस के गांव पहुंचने पर परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आलाकत्ल बदलकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जो कि सरासर गलत है. अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए महिलाएं पुलिस की गाड़ी के सामने लेट गई और न्याय की गुहार लगाई. इस गंभीर आरोप ने पुलिस की विश्वसनीयता को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

परिजनों ने नहीं किया शव का अंतिम संस्कार.
क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि जाफरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मधियाखेड़ा गांव निवासी 65 वर्षीय पंचा रविवार रात को पड़ोस के छोटेलाल के घर के पास लगे हैंडपम्प से पानी भरने गए थे. पानी भरते समय छोटेलाल आ गया और उसने पानी भरने से मना कर दिया, लेकिन पंचा पानी भरते रहे. इसके बाद छोटेलाल ने पंचा को थप्पड़ मार दिया. वृद्ध ने बचाव हेतु शोर मचाया, तो छोटेलाल ने अपने बेटे नवल किशोर, बहू पूजा व दूसरे बेटे अजय को बुला लिया. इसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडों से बुजुर्ग पर हमला कर दिया.
चीख पुकार सुनकर मृतक की पत्नी जय देवी, बहू मिथलेश व बेटा बीच बचाव करने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन्हें भी घायल कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पंचा की मौत हो गई.

पुलिस ने साधी चुप्पी
पुलिस ने इस मामले में छोटेलाल, उसके बेटे व बहू समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या व मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया था. आज यानी मंगलवार को मृतक पंचा के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. पुलिस पर आलाकत्ल बदलकर मामला हल्का करने के लिए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आरोप है. हालांकि मामले में पुलिस अधिकारी अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details