फतेहपुर :केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचीं. विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से उन्होंने जनता के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया. केंद्रीय मंत्री व फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उस दौरान यात्रा निकाली थी, अब प्रधानमंत्री भव्य राम मंदिर बनवा रहे हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होने जा रही है.
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना था कि पहले गरीबों को आवास मिले, फिर भव्य मंदिर बनेगा. इसी क्रम में पूरे देश मे साढ़े चार करोड़ पक्के घर देकर लोगों का सपना पूरा करने के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसे लेकर पूरी दुनिया के रामभक्तों में खासा उल्सास नजर आ रहा है.