उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब मुसीबत आई तब मनरेगा ही काम आया: साध्वी निरंजन ज्योति - फतेहपुर में कोरोना मरीज

फतेहपुर में सांसद एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में चल रही गतिविधियों के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनरेगा स्थाई रोजगार नहीं है, लेकिन जब मुसीबत आई तब मनरेगा ही काम आया.

union minister sadhvi niranjan jyoti
सर्किट हाउस में बैठक करतीं बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति.

By

Published : Jul 31, 2020, 6:21 PM IST

फतेहपुर: जिले के सर्किट हाउस में बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के संबंध में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप पर चर्चा की. इसके साथ ही अपने मंत्रालय के तहत जनपद में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और उनके ठीक प्रकार से क्रियान्वयन कराने के लिए निर्देशित किया.

ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कोरोना के बीच इस संकट की घड़ी में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ही प्रवासी मजदूरों को सर्वाधिक रोजगार देने का काम किया है. एक तरफ जहां सरकार ने उन्हें गेंहू, चावल, चना फ्री में दिया. वहीं अन्य संसाधन जुटाने के लिए उन्हें मनरेगा से भी रोजगार दिया गया. मनरेगा स्थाई रोजगार नहीं है, लेकिन जब मुसीबत आई तब मनरेगा ही काम आया.

साध्वी निरंजन ज्योति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. इसलिए आवश्यक न हो तो घरों से न निकलें. यदि अतिआवश्यक होने पर घरों से निकलें भी तो कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें. उचित दूरी बनाकर रखें. मास्क पहनें, सैनेटाइजर का उपयोग करें. कोरोना से बचने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details