उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उत्तराखंड हादसे पर जताया दुख - उत्तराखंड हादसा

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब ने भारी तबाही मचाई है. ग्लेशियर टूटने की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

By

Published : Feb 8, 2021, 2:20 AM IST

फतेहपुर: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उत्तराखंड हादसे में जान गवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. फतेहपुर साध्वी निरंजन ने कहा कि इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की हर सम्भव मदद की जा रही है. फतेहपुर भी गंगा नदी के किनारे स्थित है. यहां तक आते आते पानी का प्रवाह काफी कम हो जाएगा, लेकिन गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

केंद्रीय बजट को देश को विकास के रास्ते पर ले जाने वाला बजट बताते हुए साध्वी निरंजन ने कहा कि, "विपक्षी दलों के नेता आधारहीन आलोचना करने में लगे हुए है. नए कृषि कानूनों से समस्या किसानों को नही है बल्कि इन कानूनों से उन लोगो को परेशानी हो रही है जो लोग मंडियों के माध्यम से पैसा कमाने का रास्ता बनाते हैं." शनिवार को किसानों के चक्का जाम के आंदोलन के बारे में उनका कहना था कि "वहां कोई किसान नही था बल्कि कांग्रेस और सपा बसपा के लोग झंडा लेकर खड़े हुए थे."

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "उनका विरोध अगर प्रधानमंत्री से है या किसी मंत्री से है तो उसका विरोध करे, लेकिन हताशा के शिकार विरोधी दलों के नेता देश के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का विरोध करने में लगे हुए है. केंद्र और प्रदेश की सरकारें आमजनता की बेहतरी को लेकर लगातार काम कर रही है. केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जा रहे है, जिससे छोटे किसानों को फसल बोने के लिए साहूकारों और सूदखोरों के कर्ज से निजात मिल गई है"

ABOUT THE AUTHOR

...view details