उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: अवैध असलहा बनाने वाले दो गिरफ्तार

यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

fatehpur news
अवैध असलहे के साथ युवक.

By

Published : Jun 29, 2020, 3:24 PM IST

फतेहपुरः जिले में हौसला बुलंद अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर अवैध असलहा बनाने का कारोबार संचालित किया जा रहा था. यहां अवैध शस्त्र न सिर्फ धड़ल्ले से बनाए जा रहे थे बल्कि सोशल मीडिया के जरिए फोटो भेजकर खरीद फरोख्त भी की जा रही थी. एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा असलहा बनाकर बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं असलहों के साथ ही इसे बनाने वाले उपकरणों की बरामदगी भी पुलिस ने की है.

जानकारी देते एसपी.

बताते चलें कि अपर पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के कुशल निर्देशन पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान जोरों पर हैं. सूत्रों से चांदपुर थाना क्षेत्र के सरहन गांव निवासी दो भाई विनय यादव और छुट्टन द्वारा घर पर अवैध असलहा बनाकर बेचने की सूचना पुलिस को मिली थी.

असलहा बनाने के बाद ये लोग बकायदे उनकी पूजा-पाठ करने के बाद इसकी बिक्री किया करते थे. वहीं बिक्री के लिए वह उसकी फोटो खींचकर ग्राहक के मोबाइल पर भेजते थे और पसंद होने पर उसकी डिलीवरी करते थे. अचंभे की बात यह रही कि पुलिस को इसकी कानों कान भनक नहीं लगी और इन लोगों का ये धंधा फलता फूलता रहा. अचानक बिक्री के लिए भेजी गई उनकी एक फोटो वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: पार्सल कंटेनर वाहन से बड़ी संख्या में मृत गोवंश बरामद, चालक फरार

मामले की जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के सरहन बुजुर्ग गांव से दो लोगों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम विनय यादव और छुट्टन पुत्र नंदराम हैं. इनके पास से दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details