फतेहपुर:जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के पुत्र ने थाने में तहरीर देकर पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के शत्रुघ्नपुर मजरे गनेशपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे चलने लगे. इस घटना में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रामसजीवन की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पड़ोसियों ने मृतक को पहले तो लाठी डंडों से पीटा उसके बाद धक्का देते हुए गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. मृतक के पुत्र ने थाने में पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए चार पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर दी है.
फतेहपुर: रास्ते के विवाद में वृद्ध की लाठी डंडों से पीटकर हत्या - वृद्ध की पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रास्ते के विवाद में पड़ोसियों ने एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
वृद्ध की लाठी डंडो से पीट-पीटकर हत्या
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शत्रुघ्नपुर गांव के नरेंद्र कुमार ने थाने में सूचना दी कि जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने उसके पिता के साथ गाली गलौच की और धक्का दे दिया, जिससे उसके पिता की मौत हो गई. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.