फतेहपुर: 'शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा' यह बात दूसरे शहीद सैनिकों पर लागू भले ही होती हो, लेकिन फतेहपुर जिले में नौजवान सैनिक ज्ञानेंद्र सिंह की शहादत के 15 साल बीत जाने के बाद भी उनके गांव में उनकी प्रतिमा आज तक नहीं लगाई जा सकी. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने भी गांव पहुंच कर अपनी निधि से मूर्ति लगवाने का वादा किया था, लेकिन वह वादा आज भी हकीकत में नहीं बदल पाया है. इस मामले में हद तो तब हो गई, जब सेना के अधिकारियों को भेजे एक पत्र में जिले के तत्कालीन एडीएम ने अविवाहित शहीद सैनिक को विवाहित बताते हुए कहा कि शहीद सैनिक के बेटे ने अपने खर्चे पर गांव में सैनिक की मूर्ति लगवा ली है. इतना ही नहीं, सेना को भेजे पत्र में तत्कालीन एडीएम ने शहीद सैनिक के पिता को उसका बेटा और मां को पत्नी तक दर्शा दिया.
23 साल की उम्र में शहीद
फतेहपुर जिले के सदर तहसील के मुरांव गांव के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह 26 मार्च 2002 को सेना में भर्ती हुए थे. सेना में भर्ती होने के मात्र 3 साल बाद 21 जुलाई 2005 को जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी में आतंकवादियों के साथ मोर्चा लेते हुए वे शहीद हो गए. मात्र 23 साल की उम्र में शहीद हुए ज्ञानेंद्र सिंह का शव जब उनके गांव पहुंचा, तब पूरा इलाका शहीद का अंतिम दर्शन करने के लिए उनके गांव पहुंचा था. शहादत के कुछ दिन बाद भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह शहीद सैनिक के घर पहुंचे थे और परिजनों से मिलकर गांव में अपने सांसद निधि से शहीद सैनिक के स्मारक स्थल बनाने का वादा किया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों एवं नेताओं द्वारा किए गए तमाम वायदे आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं.