उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: कुपोषण भगाने को पोषण माह आयोजित, लोगों को किया जा रहा जागरूक

यूपी के फतेहपुर जिले में तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आईसीडीएस के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत जनपद में 7 सितंबर को हुई थी. इसी क्रम में जन्म के समय से अतिकुपोषित से सामान्य हुए पांच बच्चों को जिलाधिकारी ने कटोरी, चम्मच और लड्डू देकर सम्मानित किया.

कुपोषण भगाने को पोषण माह आयोजित
कुपोषण भगाने को पोषण माह आयोजित

By

Published : Sep 9, 2020, 6:53 PM IST

फतेहपुरः जिले में तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह चलाया जा रहा है. यह नवजात व कुपोषित बच्चों की देख-रेख के लिए चलाया जा रहा है. आईसीडीएस के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत जनपद में 7 सितंबर को हुई थी, जो 30 सितंबर तक चलेगा. इसी क्रम में जन्म के समय से अतिकुपोषित से सामान्य हुए पांच बच्चों को जिलाधिकारी ने कटोरी, चम्मच और लड्डू देकर सम्मानित किया.

कुपोषण से ठीक हुए बच्चों की बात करें तो इसमें सोम, दीपाली, साक्षी, अरहान और आयत शामिल हैं. पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है. इसके तहत कर्मचारियों द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उनके माता-पिता को जागरूक करना एवं बच्चों को जिला अस्पताल के एनआरसी में भर्ती कराना है.

"तृतीय पोषण माह-2020" को चरणबद्ध तरीके से मनाने के लिए सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. इसमें कार्यक्रम की फीडिंग फोटो सहित प्रतिदिन करने के निर्देश थे. इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह पर कुपोषित बच्चों के लिए अभियान चल रहा है. इसमें आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का रजिस्टर बनाकर पेजिंग, पैसानी तैयार की जाए. साथ ही उसके सभी कॉलम पूर्णतः भरे जाएं. किचेन गार्डन के लिए समतल जमीन और बाउंड्रीवाल जैसी जगहों का चयन करें. सब्जी लगाने के बाद उसकी सही से देखभाल करें. जानवरों व अन्य तरीके के होने वाले नुकसान से बचाएं, ताकि मेहनत का लाभ मिल सके.

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में प्रधान, जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करें और कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व लोगों को सूचना दें, जिससे अधिक लोग जुड़ सकें. पुष्टाहार का वितरण समय से किया जाए. आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बनाई गई डूलिस्ट एक तरह की हो. उसमें किसी प्रकार का अंतर न हो. अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जाएगी. गड़बड़ी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details