फतेहपुर: जिले में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की चार टंकियों के निर्माण का शिलान्यास किया. इससे पहले जनपद में पानी की 132 टंकियां बनकर तैयार हो चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर टंकियों से पानी की सप्लाई शुरू भी हो गई है.
साध्वी निरंजन ज्योति बुधवार को फतेहपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिले में चल रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने हथगाम ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कासिमपुर, रामपुर मुआरी, मोहम्मदाबाद और टिकरी गांव में पहुंचकर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बनाई जाने वाली पानी टंकियों का शिलान्यास किया. साथ ही उसमें उपयोग होने वाली सामाग्री का निरीक्षण किया.
ग्रामीणों ने जताई प्रसन्नता
शिलान्यास के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने गांव में टंकी बनने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार और केंद्रीय राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक गांव में शुद्ध पेयजल की समस्या थी. कई बार तो दूषित पानी मिलता था. इससे गांव में बीमारी फैलने का खतरा था. टंकी बन जाने से हम लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा. बीमारी का खतरा भी नहीं रहेगा.