फतेहपुर: कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने समाजवादी पार्टी द्वारा CAA (नागरिकता संशोधन कानून) का विरोध करने पर प्रतिक्रिया दी है. राज्यमंत्री ने कहा कि सपा के लोग संविधान नहीं मानते हैं. CAA तीन देशों के शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है न कि किसी कि किसी की नागरिकता छीनने का.
CAA से किसी भी भारतीय की नागरिकता को नहीं खतरा: मंत्री जय कुमार सिंह जैकी
उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने CAA का विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर समाज में अशांति फैलाने का आरोप भी लगाया.
मीडिया से बातचीत करते मंत्री जय कुमार सिंह जैकी.
कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी द्वारा 'CAA के विरोधियों को सपा की सरकार बनने पर पेंशन दी जाएगी' वाले बयान पर निशाना साधा. उन्होंने रामगोविन्द चौधरी के बयान की निंदा करते हुए सपा पर समाज में अशांति फैलाने का आरोप लगाया.
- जय कुमार सिंह जैकी ने सपा की निंदा करते हुए समाज में अशांति फैलाने का आरोप लगाया.
- जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि देश में शांति के माहौल में विपक्ष खलल डालना चाहता है.
- पीएम मोदी सभाओं को संबोधित करते हुए शांति की बात कर रहे हैं.
- CAA से किसी को खतरा नहीं है, उसके बावजूद विपक्ष विरोध कर रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के नेतृत्व ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश: राकेश सचान