उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: छात्रों के बीच हुई मारपीट, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में छात्रों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. घायल छात्र का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है.

छात्रों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट

By

Published : Oct 1, 2019, 9:48 AM IST

फतेहपुर:जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के ललौली चौराहे में पुराने विवाद के चलते छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें भवानीपुर निवासी एक 20 वर्षीय छात्र विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया गया. बता दें कि मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

छात्रों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट.

इसे भी पढ़ें:- चिन्मयानंद पर बोली केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती, ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण

छात्रों के गुटों में हुई मारपीट
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के ललौली चौराहे पर छात्रों का दो गुट आपस में बीच चौराहे पर जमकर मारपीट किए. मारपीट इतनी बढ़ गई कि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीन छात्र जख्मी हो गये हैं. घायल छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. छात्रों के बीच हो रही मारपीट के कारण काफी देर तक चौराहे में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत कराया. वहीं इस मामले में डिप्टी एसपी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में दो गुटों में मारपीट हुई है लेकिन कोतवाली में पीड़ित ने कोई तहरीर नहीं दी गई है. साथ ही पीड़ितों ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न करने की बात कही है.

:

ABOUT THE AUTHOR

...view details