फतेहपुर: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा पुलिस किया. हत्या उसके ही करीबी दोस्त ने की थी. मृतक युवक दोस्त की विवाहिता बहन को मोबाइल पर मैसेज भेजकर एक साल से परेशान कर रहा था. कई बार समझाने के बाद भी न मानने पर गांव के बाहर ले जाकर दोस्त ने चापड़ से गर्दन पर वार करके हत्या कर दी.
फतेहपुर: युवक कर रहा था विवाहित को परेशान, भाई ने काट दी गर्दन - फतेहपुर पुलिस ने हत्या का किया खुलासा
जिले के सुल्तानपुर घोष थाना में शुक्रवार की रात में हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मोबाइल डिटेल के आधार पर मृतक युवक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मृतक युवक आरोपी की बहन को बीते एक साल से परेशान कर रहा था.
पुलिस ने हत्या का किया खुलासा.
क्या है मामला
- सुल्तानपुर घोष थाने के उसरैना मजरे मोहम्मदपुर गौती गांव में 22 वर्षीय अनीस की शुक्रवार रात को हत्या हो गई थी.
- शुक्रवार रात को मोबाइल पर कॉल आने के बाद वह अपनी मां से कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर निकला था.
- शनिवार सुबह उसका शव होम्योपैथी अस्पताल के पास खेत में खून से लथपथ मिला था.
- उसकी हत्या चापड़ से गर्दन काटकर की गई थी.
- घटनास्थल पर पुलिस को शराब-बियर की बोतल तथा काफी खून पड़ा मिला था.
- एसपी ने स्वॉट और सर्विलांस टीम को हत्या की घटना का पर्दाफाश करने के लिए लगाया था.
- मोबाइल पर आई कॉल के आधार पुलिस टीम ने अनीस के दोस्त मो. शहबाज उर्फ राजू सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है.