उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: जिलाधिकारी का एआरटीओ कार्यालय पर छापा, 6 दलालों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जिलाधिकारी ने सोमवार सुबह एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की. जहां छापेमारी में कार्यालय के अंदर 6 दलालों को पकड़ा गया.

जिलाधिकारी ने की औचक छापेमारी.

By

Published : Oct 22, 2019, 1:12 PM IST

फतेहपुर:जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने सोमवार सुबह एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के अंदर 6 दलालों को पकड़ा वहीं आस-पास की सभी दुकानों पर छापेमारी भी की. एआरटीओ कार्यालय में लंबे समय से दलालों की सक्रियता की सूचना पर जिलाधिकारी ने अचानक छापेमारी की, छापेमारी के दौरान कार्यालय के कई कागजात और सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया गया.

जिलाधिकारी ने की औचक छापेमारी.

जिलाधिकारी ने की औचक छापेमारी

  • सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नही है.
  • एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार को देखते हुए सरकार ने सभी काम ऑनलाइन कर दिया है.
  • अधिकारी कोई न कोई कमी निकाल कर लोगों को परेशान करते हैं.
  • परेशान जनता इसके बाद दलालों के माध्यम से अपना काम करवाने को मजबूर होती है.
  • दलालों से काम करवाने में अधिकारी और दलाल मिलकर जनता का शोषण करते है.
  • ऐसी शिकायतों के मद्देनजर सोमवार को डीएम संजीव कुमार ने एआरटीओ कार्यालय में पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की.


6 दलाल पकड़े गए

  • छापेमारी से कार्यालय में हड़कम्प मच गया.
  • दलाल बाउंड्री कूद कर भागने लगे, वहीं 6 दलाल कार्यालय के अंदर पकड़े गए.
  • दलालों के पास से फाइल और पैसे बरामद हुए.
  • एआरटीओ ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के काउंटर और फाइलों को जिलाधिकारी ने खंगाला और कुछ कागजात जब्त किए.

लोगों की सरलता के लिए सभी काम ऑनलाइन हैं, उसके बावजूद भी यहां कई तरीके से लोगों को परेशान करने की शिकायत मिलती रहती है. यहां दलालों के बगैर जनता का कोई काम नहीं होता, इस तरह की बातें सुनने को मिला था. आज छापेमारी के दौरान कुछ लोग पकड़े गए हैं वहीं इनसे जब्त कागजात के आधार पर अधिकारियों की भी संलिप्तता की जांच किया जाएगा.
-संजीव सिंह,जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details