फतेहपुर:जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने सोमवार सुबह एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के अंदर 6 दलालों को पकड़ा वहीं आस-पास की सभी दुकानों पर छापेमारी भी की. एआरटीओ कार्यालय में लंबे समय से दलालों की सक्रियता की सूचना पर जिलाधिकारी ने अचानक छापेमारी की, छापेमारी के दौरान कार्यालय के कई कागजात और सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया गया.
जिलाधिकारी ने की औचक छापेमारी
- सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नही है.
- एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार को देखते हुए सरकार ने सभी काम ऑनलाइन कर दिया है.
- अधिकारी कोई न कोई कमी निकाल कर लोगों को परेशान करते हैं.
- परेशान जनता इसके बाद दलालों के माध्यम से अपना काम करवाने को मजबूर होती है.
- दलालों से काम करवाने में अधिकारी और दलाल मिलकर जनता का शोषण करते है.
- ऐसी शिकायतों के मद्देनजर सोमवार को डीएम संजीव कुमार ने एआरटीओ कार्यालय में पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की.