उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: घर-घर जाकर बीजेपी की गलत नीतियों का प्रचार करेगी कांग्रेस

देश में बड़ रही मंदी और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 10 दिवसीय जन आंदोलन कर रही है. इसके तहत कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से मिलेंगे. इस दौरान भाजपा सरकार की नीतियों की खामियां जनता को बताएंगे.

कांग्रेस नेता राजाराम पाल

By

Published : Nov 6, 2019, 11:35 AM IST

फतेहपुर:मंदी और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद राजाराम पाल ने जन आन्दोलन किया. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है. कानून व्यवस्था बदतर स्थिति में है. देश में न तो महिलाएं सुरक्षित हैं न किसान. हालात यह हैं कि जनता भूख से मर रही है. वहीं सरकार केवल पाकिस्तान-पाकिस्तान कर जनता के मुख्य मुद्दों से भटका रही है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता राजाराम पाल.

कांग्रेस नेता राजाराम पाल ने कहा कि कांग्रेस अब बीजेपी की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएगी, क्योंकि कहीं न कहीं मुख्यधारा की मीडिया भी सरकार की भाषा बोल रही है. आज देश में बेरोजगारी, आर्थिक मंदी प्रमुख मुद्दा है, लेकिन अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान की चर्चा हो रही है. वहीं जब कोई बुद्धिजीवी और विपक्ष का नेता सरकार का विरोध करता है तो उसे सीबीआई या ईडी से परेशान करते हैं. अब कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर आंदोलन कर रही है.

इसे भी पढ़ें -सड़क पर गंदगी देख भड़कीं SDM, सफाई इंस्पेक्टर से कहा- 'गिराकर मारूंगी, तोड़ दूंगी मुंह-हाथ'

कांग्रेस नेता राजाराम पाल ने कहा कि नोटबन्दी से बड़ा भ्रष्टाचार देश में नहीं हुआ. इसे लेकर सरकार को घेरा जाएगा. आज किसान परेशान हैं. यूपी सरकार ने दो वर्ष में दो बार बिजली का दाम बढ़ाया. रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details