फतेहपुर:मंदी और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद राजाराम पाल ने जन आन्दोलन किया. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है. कानून व्यवस्था बदतर स्थिति में है. देश में न तो महिलाएं सुरक्षित हैं न किसान. हालात यह हैं कि जनता भूख से मर रही है. वहीं सरकार केवल पाकिस्तान-पाकिस्तान कर जनता के मुख्य मुद्दों से भटका रही है.
कांग्रेस नेता राजाराम पाल ने कहा कि कांग्रेस अब बीजेपी की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएगी, क्योंकि कहीं न कहीं मुख्यधारा की मीडिया भी सरकार की भाषा बोल रही है. आज देश में बेरोजगारी, आर्थिक मंदी प्रमुख मुद्दा है, लेकिन अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान की चर्चा हो रही है. वहीं जब कोई बुद्धिजीवी और विपक्ष का नेता सरकार का विरोध करता है तो उसे सीबीआई या ईडी से परेशान करते हैं. अब कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर आंदोलन कर रही है.