फर्रुखाबाद :जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक के सिर में गोली लग गई. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को शव के पास एक तमंचा भी मिला है. वहीं मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
घटना कम्पिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर तिहैय्या गांव की है. तिहैय्या गांव में 24 वर्षीय हरिनाम जाटव पुत्र सुरेश चन्द्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि हरिनाम के खेत में रामखिलावन के जानवर घुस गए थे. इसी बात को लेकर हरिनाम और रामखिलावन के बीच कुछ विवाद हो गया था. इस मामले में रामखिलावन की बेटी सरिता ने भी हरिनाम से अभद्रता की थी.