उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताई ने की मासूम की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - फर्रुखाबाद अपराध

फर्रुखाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक बच्चे की उसकी ताई ने केवल इसलिए हत्या कर दी कि वह बिस्तर पर ही शौच कर देता था. इस घटना में महिला के पिता ने भी उसका साथ दिया.

बच्चे की हत्या के आरोपी गिरफ्तार.
बच्चे की हत्या के आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 9, 2021, 5:49 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में एक मासूम बच्चे की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसकी ताई और नाना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया है.

पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बीते 8 फरवरी को कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला न्यू फौजी कॉलोनी निवासी शैलेंद्र ने कोतवाली फतेहगढ़ में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच वर्षीय भतीजे का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था. यश प्रताप पुत्र बृजेश सिंह निवासी एटा नयागांव कल्लू टीलपुर शैलेन्द्र का भतीजा था. वह शैलेन्द्र के पास ही रह रहा था.

परेशान होकर कर दी हत्या

एसपी ने बताया कि यश आए दिन बिस्तर पर ही शौच कर देता थे. इससे परेशान होकर ताई ने 6 फरवरी को यश की हत्या कर दी और उसका शव बैग में रखकर थाना कंपिल के ग्राम जिजौटा बुजुर्ग पिता राम बहादुर के घर ले आई. उसने पिता को सारी घटना बताई और शव दफनाने को कहा. इसके बाद रामबहादुर ने अपनी पुत्री की पुलिस से शिकायत करने की जगह उसकी मदद की. उन्होंने बैग में रखा शव पास के ही एक जंगल में दफन कर दिया. इस घटना का मुकदमा लिखने के बाद पुलिस सक्रिय हुई.

पढ़ें:दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, 8 लोगों पर FIR दर्ज

एसपी ने दी जानकारी

एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस को लगाया. पुलिस ने शक के आधार पर शिकायतकर्ता शैलेन्द्र की पत्नी नीरज को हिरासत में लिया. कुछ ही देर में नीरज पुलिस के सामने टूट गई. नीरज ने जब पुलिस को घटना बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई. उपनिरीक्षक आरोपी ताई नीरज को साथ लेकर उसके मायके पहुंचे और उसके पिता राम बहादुर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details