उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से महिला की मौत, पति पर लगा आरोप

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अलाहदुपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के पिता ने पति और ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से महिला की मौत.

By

Published : Dec 14, 2019, 6:48 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के पिता ने पुत्री के पति और ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में कपड़ों में आयरन न करने पर महिला की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की बात कही गई है. पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

एसपी ने दी जानकारी.

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से महिला की मौत
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अलाहदुपुर निवासी गोपाल की पत्नी पूजा के पेट में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी. एमपी के जिला भिंड स्थित मेहगांव थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली निवासी पूजा के पिता रामनरेश ने बेटी के पति गोपाल, ससुर रघुनंदन सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कपड़ों में आयरन न करने पर गोपाल ने गोली मारकर हत्या की है.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: गंगा को निर्मल बनाने के लिए डीएम का अनोखा प्रयास

ससुरालीजनों ने महिला को शादी में नहीं भेजा था मायके
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2010 में पूजा की शादी गोपाल से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. 20 दिन पूर्व परिवार में शादी थी, लेकिन ससुरालीजनों ने पूजा को शादी में शामिल होने के लिए नहीं भेजा. वहीं रघुनंदन और गोपाल ने मिलकर ही गोली मारकर पूजा की हत्या कर दी.

गोपाल और उसकी पत्नी पूजा के बीच विवाद का मामला संज्ञान में आया था. गोपाल का कहना है कि शादी में जाने के लिए कपड़ों पर आयरन करने को पूजा से कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया. इस बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद बारात में चला गया था. वहां से लौटकर आने के बाद दोबारा विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन मृतका के परिजनों द्वारा हत्या की तहरीर दी गई थी. मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
त्रिभुवन सिंह, एसपी, फर्रुखाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details