फर्रुखाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने सारी ताकत लगी दी है. तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होना है. इस दिन फर्रुखाबाद में भी चुनाव होगा. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता यहां सभाएं करने में लगे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मंगलवार को फर्रुखाबाद पहुंचे. उन्होंने यहां सभा की और विपक्षी पर जमकर निशाना साधा.
आप नेता संजय सिंह कायमगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभा की. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को 2013 में जीरो किया, 2015 में जीरो किया और 2020 में भी जीरो किया. 2013 में 8 सीटें आईं तो इनके लिए दिल्ली में एक कहानी बन गई 'एक थी कांग्रेस कहानी' खत्म.
आज केजरीवाल ने देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को तीन बार हराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारे नौजवानों को प्रयागराज में क्यों लाठियां खानी पड़ती हैं? लोगों को अच्छा अनाज क्यों नहीं मिलता? बेरोजगारों को क्यों मारा जाता है? महिलाओं ने सिर मुड़वाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन क्यों किया? हाथरस की दलित बेटी को रात के 2 बजे क्यों जला दिया गया? इन सारे सवालों का जवाब भाजपा क्यों नहीं देती है.