उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर की थी महिला की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार...

महिला की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार. प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर 16 नवंबर को की गई थी महिला की हत्या.

प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर की थी महिला की हत्या
प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर की थी महिला की हत्या

By

Published : Nov 18, 2021, 6:09 PM IST

फर्रुखाबाद :पुलिस ने गुरुवार को महिला की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने मुठभेंड़ में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि 16 नवंबर की रात को मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के महलई गांव में 27 वर्षीय महिला शकुंतला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महिला की हत्या प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण की गई थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला शकुंतला देवी की बहन पिंका का आजाद यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आजाद यादव पिंकी के साथ लिव इन में रहता था. भाई दूज के त्यौहार पर पिंकी अपनी बहन शकुंतला के घर गई थी.

आजाद यादव को शंका थी कि शकुंतला देवी ने अपनी बहन पिंकी की शादी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ तय कर दी है. इसी बात को लेकर आजाद यादव 16 नवंबर की रात को अपने साथी रामप्रकाश व अन्य 4 साथियों के साथ अपनी प्रेमिका पिंकी को लेने शकुंतला के घर पहुंच गया. लेकिन शकुंतला के घर पर पिंकी मौजूद नहीं मिली. जिसके बाद आरोपी ने पिंकी की बहन शकुंतला को घसीटकर ले जाने की कोशिश की. शकुंतला के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पीठ पर गोली मार दी. गोली लगने से घायल शकुंतला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम को लगाया गया था. काफी छानबीन के बाद पुलिस टीम ने 2 हत्यारोपी आजाद यादव निवासी सराय साधो जिला जलालाबाद व रामप्रकाश निवासी कुडरी जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से 315 बोर व 12 बोर के 2 तमंचे बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- Lakhimpur Kheri की court ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को किया बरी...जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details