फर्रुखाबाद:जिले मेंरविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कायमगंज थाना पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देते हुए शवों को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया.
फर्रुखाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 3 की मौत - फर्रुखाबाद में तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में रविवार रात बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना के बाद पहुंची कायमगंज थाना पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना कायमगंज के मोहल्ला गंगादरवाजा निवासी शिवांक वर्मा (21) पुत्र राजीव वर्मा, मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी रिषभ (20) पुत्र शिव बिहारी व मोहल्ला जटवारा निवासी अनिका (20) पुत्री कमलेश राठौर फर्रुखाबाद से वापस घर की ओर जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही बाइक सवार ग्राम बरझाला के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया. इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को घटना की सूचना दी, जिसकी जानकारी होते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया. प्रभारी निरीक्षक का कहना था कि सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.