फर्रुखाबाद: जिले में ऐतिहासिक नगरी संकिसा में बुद्ध महोत्सव शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. रविवार को बौद्ध अनुयायियों ने धम्म यात्रा निकालकर शान्ति का सन्देश दिया. धम्म यात्रा में बड़ी संख्या में अनुयायियों ने भाग लिया. वहीं बीते दिन शनिवार को देर रात सपा के विधानसभा परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भगवान बुद्ध का दर्शन पूरी दुनिया में चल रहा है. भगवान की प्रतिमाएं अमेरिका सहित कई देशों में स्थापित है.
सभा में बोलते स्वामी प्रसाद मौर्य
इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 340 आईएएस बिना परीक्षा के बना दिए. इनमें से एक भी दलित और पिछड़ी जाति का नहीं है. मौर्य ने कहा कि बुद्ध विश्व के प्रथम धम्म गुरु हैं जिन्होंने संकिसा में अवतरण लिया था. उनके विचार दुनिया के कोने-कोने में फैले हुए हैं.
आज भी अमेरिका व रूस की खुदाई में बुद्ध के अवशेष मिलते हैं. कोई भी बच्चा इंसान के रूप में पैदा होता है. उसकी कोई जाति नहीं होती है. मौर्य समाज ने देश में 121 वर्षों तक राज्य किया. बौद्ध दर्शन में जाति-पाति, छुआ-छूत और ऊंच-नीच की कोई बात नहीं होती है, बल्कि मानव कल्याण की बात की जाती है. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जाति व्यवस्था पर रोक लगाने की बात की है. उसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन तुलसी बाबा की रामायण जाति व्यवस्था पर प्रहार करती है.
यह भी पढे़ं:स्वामी प्रसाद मौर्य ने रावण के पैदा होने पर उठाए सवाल, बोले- दुनिया में 10 सिर वाला बच्चा कैसे हो सकता है पैदा
यह भी पढे़ं:पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का लेटर पैड दिखाकर ठगे 2 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला