उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिएयुल इस्लाम की पहल, टूटती सांसों को दे रहे ऑक्सीजन - ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी

फर्रुखाबाद जनपद में कोरोना मरीजों की मदद के लिए समाजसेवी जिएयुल इस्लाम आगे आए हैं. जिएयुल इस्लाम शहर भर में निजी अस्पतालों और होम क्वॉरंटाइन मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित करते हैं.

etv bharat
ऑक्सीजन सिलेंडर बांट रहे.

By

Published : May 9, 2021, 1:55 PM IST

फर्रुखाबाद: कोरोना महामारी से जिले में मरीजों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी एक बड़ी वजह ऑक्सीजन की किल्लत है. ऐसे में समाजसेवी जिएयुल इस्लाम कोरोना मरीजों की टूटती सांसों को ऑक्सीजन देन के लिए सामने आए हैं. जिएयुल इस्लाम कोरोना मरीजो को ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित कर रहे हैं. ये सुविधा होम क्वॉरंटाइन और निजी अस्पतालों के लिए की गई है.

लोगों की बचा रहे जान.

जिंदगियों को बचाने में जुटे समाजसेवी

शहर के समाजसेवी जिएयुल इस्लाम इन दिनों कोरोनी मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे हुए हैं. अभी तक उनकी टीम ने जिले में 417 ऑक्सीजन सिलेंडरों का वितरण किया है. शुक्रवार दोपहर भी शहर के बूरा बाली गली के निकट कुल छोटे बड़े (जम्बो) सिलेंडरों की सप्लाई दी गई. जिससे मरीजों को राहत मिली. इससे ऑक्सीजन की किल्लत भी काफी कम हो रही है.

शुक्रवार को भी निजी अस्पतालों व घर में आइसोलेट मरीजों को सिलेंडर उपलब्ध कराए गए. ऑक्सीजन वितरक जिएयुल इस्लाम नें बताया कि प्रतिदिन कानपुर से ऑक्सीजन भरवाकर जिले में लाकर सप्लाई दे रहें है. जो खाली सिलेंडर उपलब्ध करा रहा है, उसे सिलेंडर भरवाकर दिया जा रहा है. कहा कि जो लोग सिलेंडर के पैसे भरने में असमर्थ हैं, उन्हें मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details