उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, शहर के आरओ प्लांट खराब

शहर में भीषण गर्मी के दौरान पीने के पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है. बस अड्डा, लोहिया अस्पताल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर करोड़ रुपये की लागत से बने आरओ प्लांट खराब पड़े हुए हैं. इस कारण यात्रियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए बोतलबंद पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, शहर के आरओ प्लांट खराब

By

Published : Jun 4, 2019, 8:44 AM IST

फर्रुखाबाद: शहर के राहगीरों को गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. शहर में मॉडल बस अड्डा तो बना दिया गया, लेकिन यहां यात्रियों के पेयजल की समस्या पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है. चारों ओर फैली गंदगी और पानी की किल्लत के कारण मुसाफिर सरकारी तंत्र को कोसते नजर आते हैं.

पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, शहर के आरओ प्लांट खराब

बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र उर्फ अंटू ने बस अड्डा पर यात्रियों के लिए आरओ प्लांट लगवाया था. इसके अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल समेत कुछ अन्य प्रमुख स्थानों पर भी करोड़ों रुपए की लागत से आरओ प्लांट लगवाए गए थे. लेकिन 1 साल बाद ही प्रशासनिक अफसरों की देखरेख न होने की वजह से आरओ खराब होने लगे. इतना ही नहीं बस अड्डे में लगे आरओ का तो आधे से ज्यादा सामान ही चोरी हो चुका है.

बस अड्डे पर पीने के पानी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण ही औने- पौने दामों पर खरीद कर पानी पीना पड़ता है.
राजेश कुमार, यात्री

कुछ दूरी पर लगे हैंडपंप से बोतलों में पानी भरकर अपनी प्यास बुझाते हैं लेकिन हैंडपंप पर काफी भीड़ लग जाने के कारण कभी-कभी बस तक छूट जाती है.
परमिंदर सिंह यादव, यात्री

इन आरओ प्लांट की जांच करा कर देखा जाएगा कि आरओ की क्या स्थिति है और किस तरह से उसको सही कराकर निवारण कराया जा सकता है.
अमित आसेरी, एसडीएम सदर

यात्रियों की सुविधाओं पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. नगर पालिका को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि जल्द आरओ प्लांट को ठीक करा दिया जाए.
विकास आनंद, एआरओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details