उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में विनियमित क्षेत्र का रिकॉर्ड होगा डिजिटल - फर्रुखाबाद समाचार

फर्रुखाबाद मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र के लिए कलेक्ट्रेट में अलग से 19.92 लाख की लागत से भवन तैयार किया गया है. शनिवार को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने भवन का शुभारंभ किया.

farrukhabad news
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह

By

Published : Jan 17, 2021, 1:20 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में विनियमित सिटी मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र के प्रभारी होते हैं. कलेक्ट्रेट के एक भवन में अभी तक उनका कार्यालय संचालित हो रहा था. रिकॉर्ड रखने के लिए भवन की व्यवस्था न होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब कलेक्ट्रेट में अलग से 19.92 लाख की लागत से भवन तैयार किया गया है. शनिवार को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने भवन का शुभारंभ किया.

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यालय एक समुचित स्थान पर संचालित हो रहा था. स्थान की कमी के चलते पत्रावलियों के रखरखाव की समस्या थी. भवन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. शासन से कई माह पूर्व 19.92 बजट मिला था, जिसे भवन का निर्माण कराया गया है. विनियमित क्षेत्र का रिकॉर्ड अब नियमित रूप से संरक्षित होगा. रिकॉर्ड को डिजिटल कराने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details