फर्रुखाबाद: बैंक के कर्ज से परेशान चल रहे एक किसान ने खुदकुशी कर ली. किसान ने ग्रामीण बैंक से स्वंय सहायता समूह में 5 लाख का कर्ज लिया था. करीब चार माह पूर्व किसान के नाम आरसी जारी कर दी गई. बैंक के बढ़ते हुए दबाव के बोझ में किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी.
फांसी लगाकर किसान ने दी जान
थाना मेरापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रूपनगर के गांव नगुनी में किसान अमर सिंह परिवार के साथ रहते थे. 40 साल के अमर सिंह ने राजेंद्र नगर स्थित ग्रामीण बैंक से स्वंय सहायता समूह में 5 लाख का कर्ज लिया था. मृतक के चाचा महेश का आरोप है कि बैंक के कर्ज की भरपाई न कर पाने पर करीब चार माह पूर्व अमर सिंह के नाम आरसी जारी कर दी गई.