फर्रुखाबाद: कोरोना काल में अब स्कूल फीस माफी की मांग जोर पकड़ने लगी है. गुरुवार को विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस वसूली का अखिल भारत हिंदू महासभा के साथ मिलकर अभिभावकों ने विरोध जताया. उन्होंने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से प्राइवेट स्कूलों की ओर से फीस वसूली का दबाव बनाए जाने की शिकायत की.
कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में जबरन फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. बच्चों के माता-पिता ने जबरन फीस वसूली को लेकर 'नो स्कूल, नो फीस' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी में फीस माफी तो दूर सभी खर्चे के साथ फीस वसूली का दबाव लगातार स्कूल संचालकों की ओर से बनाया जा रहा है. अपनी दिक्कतों को बताने के बाद भी अभिभावकों को किसी भी प्रकार से फीस जमा करने को कहा जा रहा है.