उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पालिका कर्मी बने अधिकारी: जारी किया आदेश- वैक्सीन लगवाने पर ही मिलेगा मुफ्त राशन

फर्रुखाबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां नगरपालिका के दो कर्मचारी नोडल अधिकारी बनकर राशन की दुकान पर पहुंचे और फरमान जारी कर दिया कि जो वैक्सीन नहीं लगवाएं हैं, उन्हें मुफ्त राशन नहीं मिलेगा. बाद में जब अधिकारियों तक यह बात पहुंची तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई आदेश हमारी तरफ से जारी नहीं किया गया है.

farrukhabad latest news  corona vaccine in farrukhabad  corona vaccination in farrukhabad  municipality employees corona vaccination order  ration only after taking corona vaccine  farrukhabad today news in hindi  पालिका कर्मी बने अधिकारी  वैक्सीन लगवाने पर ही मिलेगा मुफ्त राशन  इस्माइल गंज थाना क्षेत्र  भवानी शंकर दीक्षित  भवानी शंकर दीक्षित  मुफ्त राशन  वैक्सीन
चपरासी का अजब आदेश.

By

Published : Jun 7, 2021, 7:45 AM IST

फर्रुखाबाद: इस्माइल गंज थाना क्षेत्र में नगर पालिका कर्मचारी भवानी शंकर दीक्षित की कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है. रविवार को उसने एक राशन विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर नया फरमान जारी किया. इस फरमान के मुताबिक, जो वैक्सीन नहीं लगवाएं हैं उन्हें राशन नहीं मिलेगा. कई राशन कार्ड धारकों को नगर पालिका कर्मचारी ने राशन की दुकान से भगा दिया.

पालिका कर्मी ने लोगों को लौटाया वापस.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, इस्माइलगंज में कोटेदार शबनम के पति सलीम राशन वितरण कर रहे थे. इसी बीच नोडल अधिकारी बनकर नगर पालिका कर्मचारी भवानी शंकर दीक्षित और अब्दुल नजीर वहां पहुंचे. उन्होंने उपभोक्ताओं को यह कहकर वापस लौटा दिया कि जिसको कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उनको राशन नहीं मिलेगा. कुछ लोगों ने जब यह लिख कर देने को कहा तो पालिका कर्मी राशन कार्ड के ऊपर अपना निजी फरमान लिख दिया कि बिना वैक्सीन लगवाए राशन नहीं मिलेगा. इससे राशन लेने आए कुछ लोग वहां से लौट गए.

इसे भी पढ़ें:गेहूं खरीद केंद्र पर बिचौलिए हावी, कर्मचारी-अधिकारी नदारद

जब कोटेदार पति सलीम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी बनकर पालिका कर्मचारी पहुंचे थे. उन्होंने उपभोक्ताओं को यह कहकर वापस लौटा दिया कि जिसको कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उसको राशन नहीं मिलेगा. जब कुछ लोगों ने लिख देने को कहा तो पालिका कर्मी भवानी शंकर दीक्षित ने राशन कार्ड पर अपना निजी फरमान लिख दिया कि बिना वैक्सीन लगवाए राशन नहीं मिलेगा. हालांकि बाद में सभी को राशन वितरित किया गया.

क्या कहा अधिकारी ने

जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. अगर कोई कोटेदार या कर्मी इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details