फर्रुखाबाद :उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी राजनीतिक दल आगामी चुनावी रण में उतरने को तैयार हैं. इस चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से विकास कार्यों की रिपोर्ट जनता को दिखा रहा है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम फर्रुखाबाद जिले की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता के मन की बात और बड़े मुद्दों पर को जानने पहुंची.
नए परिसीमन के बाद इस क्षेत्र की सीट को भोजपुर नाम दिया गया है. मिली-जुली आबादी वाला इलाका शेखपुर स्थित सूफी संत की दरगाह के लिए देश-विदेश में मशहूर है. अभी तक क्षेत्र का बड़ा हिस्सा कमालगंज विधानसभा के नाम से जाना जाता था. अब भोजपुर नाम दिया गया है.
इसमें मोहम्मदाबाद के कई गांवों को जोड़ा गया है. इससे इलाके के जातिगत समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. अभी तक मुस्लिम बाहुल्य रहे इस इलाके में अब लोधी, ठाकुर और कुर्मी वोटर भी प्रभावी भूमिका में आ गए हैं. अभी इस सीट पर बीजेपी के नागेंद्र सिंह विधायक हैं.
बातचीत में स्थानीय लोगों ने सत्ताधारी पार्टी और स्थानीय विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए. लोगों ने कहा कि चुनाव के बाद भोजपुर विधानसभा सीट-195 से बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह राठौर क्षेत्र में बहुत कम दिखाई दिए. उन्होंने चुनाव के बाद विधायक को क्षेत्र में एक बार ही भी नहीं देखा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क आदि मुद्दों पर क्षेत्र में कुछ खास काम नहीं हुआ.
स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके यहां बिजली पानी की भी समस्या है. वहीं बिजली तीन-तीन दिन तक नहीं आती. बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले व तटीय इलाकों में पानी भर जाता है. इस बार भी बारिश के पानी के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें :UP Assembly Election 2022 : कठिन है कायमगंज विधानसभा सीट की राह, हर बार जनता बदल देती है विधायक