फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 3.21 करोड़ की बकायेदारी में 29 विभागों को नोटिस जारी किया गया है. बिजली विभाग का 29 सरकारी विभागों पर लंबे समय से करोड़ों रुपये बकाया चल रहा है. कुछ विभागों ने एक माह पूर्व कुछ बिल अदा कर दिया है. उसके बावजूद अभी भी 3.21 करोड़ रुपये बकाया है.
एक्शन में बिजली विभाग, 3.21 करोड़ की बकायेदारी में 29 विभागों को नोटिस - बिजली विभाग ने जारी किये नोटिस
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 3.21 करोड़ के बकायेदारी में 29 विभागों को नोटिस जारी किया गया है. हालांकि कुछ विभागों ने एक माह पूर्व कुछ बिल अदा कर दिया है. उसके बावजूद अभी भी 3.21 करोड़ रुपये बकाया है. 15 मार्च तक विभागों द्वारा बिल नहीं जमा किया गया तो इस मामले में कार्रवाई की जा सकती है.
बिल न जमा करने पर विभागों को नोटिस जारी
दरअसल, वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में अब विभागों को बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है. अधिशासी अभियंता नगरी राजेंद्र बहादुर यादव के निर्देश पर उपखंड अधिकारी जितेंद्र सिंह, शरद प्रताप, रामप्रवेश ने अपने क्षेत्रों में स्थित सरकारी कार्यालयों में नोटिस भेजे हैं.
बिल न जमा करने पर हो सकती है कार्रवाई
बता दें कि 15 मार्च तक विभागों द्वारा बजट ना भिजवाया गया तो इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है. अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर ने बताया कि नोटिस जारी किए गए हैं, बिल जमा कराने के संबंध में अधिकारियों से बातचीत भी की जा रही है.