उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बाजार में व्यापारी से ढाई लाख की लूट - व्यापारी सोनू गुप्ता

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बदमाश व्यापारी का पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. व्यापारी ने बताया कि वह बाजार में अपनी बाइक पर झोला लटकाकर वसूली के लिए गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने बैग उड़ा दिया.

बदमाशों ने भरे बाजार में लूटे व्यापारी से ढाई लाख.
बदमाशों ने भरे बाजार में लूटे व्यापारी से ढाई लाख.

By

Published : Oct 28, 2020, 4:01 PM IST

फर्रुखाबाद:जनपद में आए दिन लूटपाट की घटनाएं कम होने को नाम नहीं ले रही हैं. त्योहारी सीजन में पुलिस की लापरवाही तब सामने आई, जब भरे बाजार में वसूली करने पहुंचे व्यापारी की बाइक से बदमाश ढाई लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए.

मंगलवार देर शाम फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी घी व्यापारी सोनू गुप्ता शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज बाजार मोड पर बाइक खड़ी कर रुपए वसूलने के लिए गए थे. इसी दौरान उनकी बाइक पर टंगे पैसे से भरे झोले को बदमाश लेकर फरार हो गए.

व्यापारी सोनू गुप्ता ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी व्यापारी सोनू गुप्ता ने पुलिस को दी. इस पर कार्रवाई करते घूमना चौकी प्रभारी शिव शंकर प्रताप तिवारी मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद व्यापारी से पूछताछ की. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए भेजा गया है.

पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उनके पास 'नमस्ते इंडिया' कंपनी के थोक का काम है. कंपनी बाजार में घी के सप्लाई का काम करती है. झोले में (ढाई लाख) रुपये रखे थे, जिसे बदमाश लेकर भाग गए.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: सिपाही का रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल, SP ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details