उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः एआरटीओ और पीटीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग, वकीलों ने मंत्री का किया घेराव - एआरटीओ और पीटीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

यूपी के फर्रुखाबाद में फर्रुखाबाद में एआरटीओ और पीटीओ के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार जारी है. मामले मेंं उचित कार्रवाई को लेकर वकीलों ने श्रम समन्वय एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का घेराव किया.

प्रदर्शन करते वकील.

By

Published : Sep 8, 2019, 10:35 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में एआरटीओ और पीटीओ के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार जारी है. वकील कचहरी गेट से बिना हेलमेट लगाए बाइक जुलूस लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां श्रम समन्वय एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का घेराव कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वकीलों ने श्रम समन्वय एवं सेवायोजन मंत्री का घेराव किया.
वकीलों ने जमकर की नारेबाजी
  • जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्रम सिंह यादव और महासचिव संजीव पारिया के नेतृत्व में सभी अधिवक्ता एकत्रित हुए.
  • कचहरी गेट पर एकत्रित हुए अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे.
  • गेस्ट हाउस परिसर में अधिवक्ताओं ने डीएम, एआरटीओ और पीटीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • बार एसोसिएशन ने शासन से भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त किये जाने की मांग की
  • नारेबाजी सुनकर श्रम समन्वय एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बाहर निकल आए.
  • मंत्री ने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई कराने का भरोसा दिया.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ने नाली नहीं खोदने पर छात्र को बेरहमी से पीटा

जानें वकीलों ने सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलकर क्या कहा

  • एआरटीओ कार्यालय में तीन माह से वाहनों का पंजीकरण नहीं हुआ.
  • भ्रष्टाचार के कारण अन्य कार्य न किए जाने से जनता परेशान है.
  • एआरटीओ द्वारा अधिवक्ता पर लूट के बाद जानलेवा हमला करने का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया.
  • पीटीओ ने वकीलों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है.
  • जिलाधिकारी मोनिका रानी से कई बार शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.​​​​​​

किसी भी वर्ग या संवर्ग के व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. मामले की लिखित में शिकायत दें, जिससे हम मुख्यमंत्री के सामने इस मामले को रख सकें. मुख्यमंत्री से भेंटकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी.
-स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रम समन्वय एवं सेवायोजन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details