फर्रुखाबाद: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को फर्रुखाबाद पहुंचेंगे. यहां वह लोकसभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि जनसभा के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में मुकेश राजपूत नामांकन के लिए जाएंगे.
फर्रुखाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे केशव प्रसाद मौर्य - loksabha election
भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फर्रुखाबाद पहुंचेंगे. वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद मुकेश राजपूत नामांकन दाखिल करने जाएंगे.
बता दें कि इस बार फिर भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए सांसद मुकेश राजपूत पर जातिगत समीकरण के आधार पर दांव लगाया है. जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं ने आसपास के ग्रामीण इलाकों में बस और ट्रैक्टर से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का इंतजाम किया है.
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है. वहीं चुनाव के मौसम में मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनाकर और विपक्ष पर जुबानी हमला बोलकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे. इस बार मुकेश राजपूत की सीधी टक्कर कांग्रेस के सलमान खुर्शीद, गठबंधन के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल से होगी.