उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोदाम में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का खेल, पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई

फर्रुखाबाद में पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 11 अवैध तमंचों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

तमंचा फैक्ट्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तमंचा फैक्ट्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 30, 2021, 2:34 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 11 अवैध तमंचे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के खंडहर गोदाम में छापेमारी की. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मामले दर्ज है.

तमंचा फैक्ट्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने ऐसे दी दस्तक

दरअसल, फर्रुखाबाद कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद अकरम,पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी नें अन्य पुलिस टीम के साथ पीडब्लडी की खंडहर गोदाम से आरोपी सकिर अंसारी पुत्र असगरअली, वकील पुत्र रहीश अंसारी निवासी महरौली, मूसाझाग बदायूं, अफसर अली पुत्र अजीज अंशारी बदायूं को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 9 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 अबैध अधबने तमंचे 312 बोर के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है.

इसे भी पढ़ें:15 साल से इस स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं हुई कर्मचारी की तैनाती, पंखे और स्विच उखाड़ ले गए ग्रामीण

पुलिस ने दी जानकारी

वहीं सीओ सिटी नितेश कुमार ने बताया, कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद अकरम और पंचाल घाट चौकी प्रभारी बलराज भाटी ने बड़ी सफलता हासिल की. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 9 तमंचे बने हुए, 2 अध बने तमंचे के साथ-साथ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इन लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details