उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रूखाबादः अस्पताल के बाहर बच्ची के परिजनों का हंगामा, गलत इलाज का लगाया आरोप - फर्रुखाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में निजी अस्पताल पर परिजनों ने 8 साल की मासूम का गलत इलाज करने का आरोप लगाया. अस्पताल के बाहर बच्ची के पिता ने धरना प्रदर्शन किया. परिजनों ने पुलिस से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

etv bharat
बेटी का गलत इलाज होने पर पिता ने अस्पताल में किया हंगामा

By

Published : Feb 24, 2020, 11:45 PM IST

फर्रुखाबाद:फर्रूखाबाद के एक निजी अस्पताल में 8 साल की मासूम का गलत इलाज करने के आरोप में परिजनों ने हंगामा कर दिया. अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और डिप्टी सीएमओ ने नाबालिग को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराकर उसे लखनऊ केजीएमयू के लिए रेफर करा दिया. परिजनों ने पुलिस से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बेटी का गलत इलाज होने पर पिता ने अस्पताल में किया हंगामा


बेटी का गलत इलाज होने पर पिता ने अस्पताल में किया हंगामा

  • थाना कमालगंज क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी बलराम बाथम अपनी आठ वर्षीय बेटी मोनिका और पत्नी राजेंद्री देवी के साथ रहते हैं.
  • दो फरवरी को अचानक मोनिका को पेट दर्द की समस्या हुई.
  • डाॅक्टर ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखने के बाद ऑपरेशन करने की बात कही.
  • ऑपरेशन के बाद भी बच्ची की हालत न सुधरने पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की.
  • बच्ची की हालत में सुधार न देखने पर बलराम ने गलत इलाज करने का अस्पताल प्रशासन में धरना प्रदर्शन किया.
  • मामले की सूचना पर अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, सीओ सिटी, डिप्टी सीएमओ मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों ने नर्सिंग होम संचालक से मामले की जानकारी ली. बच्ची के परिजनों को आर्थिक मदद दिलवाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर डॉ. राजकिशोर ने बच्ची को केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details