फर्रूखाबाद: जिले में मंगलवार को थाना कमालगंज क्षेत्र में स्कूल में प्रार्थना के दौरान अचेत होकर गिरे तीन विद्यार्थीयों में से एक छात्रा की मौत हो गई. साथ ही दो विद्यार्थियों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. प्रार्थना के बाद छात्रा राधिका की खून की उल्टियां होने पर मौत हो गई थी. राधिका ग्राम खुदागंज निवासी अजय प्रताप की 14 वर्षीय पुत्री थी. राधिका ब्लॉक कमालगंज के ग्राम पहला स्थित एसडी इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
घटना पाहला गांव स्थित एसडी इंटर कॉलेज की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कॉलेज में सुबह राष्ट्रगान हो रहा था. उसी दौरान खुदागंज निवासी अवधेश प्रजापति की बेटी टीना और उपदेश शर्मा का पुत्र अमित चक्कर आने पर दोनों गिरकर बेहोश हो गए. जब राधिका प्रार्थना करके क्लास में जा रही थी, तभी उसको खून की उल्टियां शुरू हो गईं.