फर्रुखाबाद:जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को मुठभेड़ में अवैध शस्त्रों और चोरी के जेवरातों सहित गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास सोने के दो कुंडल, दो झाले, दो अंगूठी, दो लेडीज अंगूठी और चार सोने के ओम, चार सोने की हाय, एक नाक की कील, छोटी वाली 17 बालियां, दो पायले, एक मंगलसूत्र और चार सोने के सिक्के समेत अन्य चीजें बरामद हुई है. पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचे और कारतूस के खोखे भी बरामद किए हैं.
फर्रुखाबाद में चार शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार - फर्रुखाबाद में चोर गिरफ्तार
फर्रुखाबाद में चार शातिर चोरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि इस दौरान एक बदमाश फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल स्थानांतरित हुए बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव
जानकारी के मुताबिक, थाना राजेपुर पुलिस (Thana Rajepur Police) ने जनपद बदायूं थाना उसहैत के अहमदनगर बछेरा निवासी राजाराम, इरफान पुत्र, नसरुद्दीन उर्फ मुन्ना और इलियास को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार चोर अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर सदस्य हैं, जिनको थाना राजेपुर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के सहयोग से राजेपुर चौराहे पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है जबकि ककराला निवासी जहांगीरपुर मौके से भाग जाने में सफल रहा. एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने अपने गिरोह के चार सदस्यों के भी नाम पते बताए हैं, उनकी तलाश जारी है.