फर्रुखाबाद: जनपद में शनिवार को पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ये व्यक्ति कुछ दिनों पहले मुंबई से लौटे थे. वर्तमान समय में जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. सभी संक्रमित मरीजों की उम्र 26 से 45 वर्ष है. संक्रमितों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है.
जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ दिनों पहले 40 लोग मुंबई से ट्रक से आए थे. इन सभी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग के बाद राहत सामग्री देकर होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया था. इसके बाद राजेपुर सरायमेदा निवासी पांच लोगों का जांच के लिए सैंपल भेजा गया था.
शनिवार की सुबह पांचों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस केस के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमित मरीजों को सीएचसी जसवंतनगर इटावा के लिए रेफर कर दिया है.
अधिकारियों ने संबंधित गांवों में निगरानी तेज कर दी है. वहीं करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मुंबई से आए अन्य 35 लोग किस गांव के थे और वह लोग कितने लोगों के संपर्क में आए होंगे. यह प्रशासन के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द बना हुआ है.
जनपद में 91लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. इसमें मुंबई से आए राजेपुर सरायमेदा निवासी 5 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें इटावा के लिए रेफर किया गया है.
-मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी