फर्रुखाबाद: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं जनपद में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.
फर्रुखाबाद: कोरोना के पांच नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 18 हुई
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पांच नए मरीज सामने आने पर हड़कंप मच गया. इन पांचों मरीजों को इटावा रेफर किया गया है. इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.
जनपद के कमालगंज ब्लॉक के दो गांवों में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन पांचों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थय और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. इन पांचों कोरोना मरीजों की उम्र 26 से 40 साल के बीच है. इनमें चार युवक और एक महिला है.
ये सभी कुछ दिनों पहले मुंबई से वापिस आए थे. इसके बाद इन्हें क्वारंटाइन किया गया था. इन पांचों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें पांचों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इन सभी को इटावा जिले के एल-1 फैसलिटी जसवंत नगर के लिए रेफर किया गया है. जिले में अब तक कोविड-19 के 18 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
इनमें से 9 राजेपुर सरायमेंदा, 4 गंगाइच, 1 शेखपुर गांव, 3 शहर के और 1 शमशाबाद का व्यक्ति है. जनपद में अब तक कुल छह इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.