फर्रुखाबाद:कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोक के बाद भीजिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के झसी गांव में जीत का जश्न मनाने के लिए नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान गांव में जुलूस निकाल रहे थे. तभी पूर्व प्रधान के समर्थकों ने उन लोगों को ऐसा करने से रोका, जिस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद जुलूस निकालने से मना करने पर नवनिर्वाचित प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक आपस में भिड़ गए.
चुनावी रंजिश को लेकर हुई कई राउंड फायरिंग, एक वृद्ध को लगी गोली
फर्रुखाबाद में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक बुजुर्ग के पैर में गोली लग गई.
इस झगड़े के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई. इस फायरिंग में एक गोली एक बुजुर्ग के पैर में लग गई. गोली लगने से वृद्ध घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया.
लेकिन, आरोप है कि गांव में पहुंचने के बाद पुलिस ने गोलीबारी में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल नहीं भेजा. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों के सामने घायल वृद्ध चारपाई पर पड़ा रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. इसके बाद परिजन निजी गाड़ी से वृद्ध को अस्पताल लेकर गए.