उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली चोरी में पांच लोगों पर FIR, लोगों का हंगामा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. कई लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए. आरोपियों ने टीम के सामने और बाद में बिजली विभाग के दफ्तर में हंगामा किया.

बिजली विभाग
बिजली विभाग

By

Published : Dec 16, 2020, 10:22 AM IST

फर्रुखाबादःजिले में बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार को चेकिंग की. इस दौरान कई लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए. समझाने पर आरोपी हंगामा करने लगे. बाद में विभाग के दफ्तर आकर भी दबाव बनाया. बिजली विभाग ने पांच लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है.

लोगों ने किया हंगामा
जिले के मसेनी चौराहे से लोको रोड को जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान कई उपभोक्ता हंगामा करने लगे. विद्युत कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली. इसके बाद कुछ लोग विद्युत खंड कार्यालय पहुंच गए वहां कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की. आरोप है कि कुछ देर बाद कई माननीय भी दबाव बनाने लगे. हालांकि विजिलेंस टीम व विद्युत अधिकारियों ने 5 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इनके यहां मिली चोरी
बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी जितेंद्र सिंह, अवर अभियंता राकेश कुमार प्रजापति, विजिलेंस टीम प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने मसेनी चौराहे से लोको रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. लोको रोड पर 2,84,999 रुपए का बिल बकाया में सितंबर से कटे कनेक्शन को जोड़कर विद्युत उपयोग होते पाया गया. आकाश कटियार उर्फ रामू के सामने स्थित मकान में भी बिजली चोरी होते पाई गई. इसके अलावा पास में ही स्थित अमित कटियार व सुमित कटियार की कन्फेक्शनरी दुकान में केबल डालकर विद्युत चोरी होते मिली. मोहल्ला बढोआ निवासी गोपाल के यहां बिजली चोरी होते पकड़ी गई.

दफ्तर में अभद्रता
उपखंड अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम में जयप्रकाश, शैलेंद्र, लाइनमैन अनिल कुमार,सुमित भी शामिल थे. चेकिंग के दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने हंगामा किया. इसके बाद यही ने सूचना देकर बताया कि लोगों ने कार्यालय में आकर विद्युत कर्मियों से भी अभद्रता की है. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. बिजली थाना के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी के मामले में अवर अभियंता राकेश प्रजापति की तहरीर के आधार पर आकाश कटियार सुमित कटियार,अमित कटियार व गोपाल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details