फर्रुखाबाद:जिले में आरटीओ बनकर वाहनों से अवैध वसूली और लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
बता दें कि प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला में थाना शमशाबाद क्षेत्र में इसी माह की 17 तारीख को आसिफ पुत्र मोहम्मद इस्लाम के साथ आरटीओ अधिकारी बनकर पीड़ित से बाइक और नगदी की लूट की गई थी. जिसका मुकदमा नवाबगंज थाने में दर्ज कराया गया था. इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष जो कि जिला कन्नौज के गुरसहायगंज में शमशाबाद जा रहे थे. सौदान सिंह इंटर कॉलेज के पीछे फोर व्हीलर गाड़ी से रोककर लुटेरों ने अपने आपको आरटीओ अधिकारी बताकर बाइक और नगदी लेकर कहा कि थाने पहुंचो, वहीं पर जांच करने के बाद गाड़ी छोड़ी जाएगी. इसके बाद पीड़ित थाने पहुंच गए, लेकिन फर्जी आरटीओ गाड़ी लेकर फरार हो गया था. जिसका मुकदमा थाना नवाबगंज थाने में पंजीकृत कराया गया था.