फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव जिरखापुर की महिला प्रधान ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि बिना कनेक्शन लिए बिजली विभाग ने 1,19,282 रुपए का बिल भेज दिया है. इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है. लेकिन, कोई भी सुनवाई आज तक नहीं हुई है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक अस्थाना ने बताया कि जांच की जाएगी. उपभोक्ता की समस्या का निस्तारण होगा.
गांव में परिवार रहता नहीं और बिल आ गयाःमहिला प्रधान के पति धनीराम का कहना है कि मेरी पत्नी गीता देवी के नाम बिजली विभाग ने एक लाख उन्नीस हजार रुपए का बिल भेज दिया है. जबकि, गीता देवी द्वारा बिजली विभाग से कोई भी कनेक्शन लेने के लिए आवेदन नहीं किया गया है. ना ही मेरा परिवार ग्राम में निवास कर रहा है. कई साल से मेरा परिवार कायमगंज में रह रहा है. बिजली विभाग ने वर्ष 2021 में करीब 90 हजार रुपए का बिल भेज दिया था. तब भी ना ही लाइन खींची गई थी और ना ही मीटर लगाया गया था. बगैर बिजली जलाए एक लाख से ज्यादा का बिजली विभाग ने बिल थमा दिया गया.