उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद एडीपीआरओ को डीएम ने किया कार्यमुक्त

फर्रुखाबाद में बतौर एडीपीआरओ के पद पर कार्यरत अमित त्यागी को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया. डीएम ने उन्हें विशाखा समिति की रिपोर्ट आने के बाद कार्यमुक्त किया.

By

Published : Jan 31, 2021, 10:43 AM IST

फर्रुखाबाद के डीएम ने एडीपीआरओ को किया कार्यमुक्त
फर्रुखाबाद के डीएम ने एडीपीआरओ को किया कार्यमुक्त

फर्रुखाबाद : लगभग साढे़ 3 साल से जिला फर्रुखाबाद में तैनात रहे प्रभारी डीपीआरओ और वर्तमान में एडीपीआरओ के पद पर कार्यरत अमित त्यागी को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया. डीएम ने उनके निलंबन की संस्तुति के साथ उन्हें पंचायती राज के समक्ष योगदान आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए.

अमित त्यागी का जिला फर्रुखाबाद में डीपीआरओ की हैसियत से कार्यकाल 3 साल 4 महीने 22 दिन रहा. हालांकि विगत 28 दिसंबर को यहां नियमित जिला पंचायत राज अधिकारी शिव शंकर सिंह के योगदान करने के बाद से वह अपने मूल पद एडीपीआरओ के तौर पर कार्यरत थे. द्वितीय श्रेणी के भी अधिकारी न होने के बावजूद वह गजटेड अफसर की तौर पर कार्य करते रहे. सक्षम आहरण वितरण अधिकारी नहीं होने पर भी वह वित्तीय पत्रावलियों पर हस्ताक्षर करते रहे.

भ्रष्टाचार मनमानी और अनियमितताओं की ढेरों शिकायतों के बावजूद वे लगातार बचते रहे. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के रडार पर वह पहले आ चुके थे. हालांकि विगत नवंबर में एक महिला कर्मचारी के उत्पीड़न और आरोपित सफाई कर्मचारी के संरक्षण के मामले में उन्हें सुर्खियों में ला दिया. मामले की जांच कर रही विशाखा समिति की रिपोर्ट के बाद डीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को उन्हें जनपद से कार्यमुक्त करते हुए उनके निलंबन की संस्तुति कर दी.

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि विशाखा समिति की रिपोर्ट में साफ हो गया है कि अमित त्यागी एक अच्छे आचरण के अधिकारी नहीं हैं. महिला कर्मियों के सम्मान और उनके प्रति व्यवहार साथ ही उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. इसलिए उनका जनपद में रहना उचित नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details