फर्रुखाबादःजिले में एक तरफ किसान बेमौसम बारिश से परेशान हैं. वहीं किसानों के लिए खाद की दिक्कत भी सामने आ रही है. खाद को लेकर किसान परेशान घूम रहा है. दो बोरी खाद पाने के लिए उसे इधर-उधर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ऐसे में रवि फसलों की बुआई पिछड़ रही है. किसान चिंतित हैं कि ऐसे हालातों में वह कैसे फसल तैयार कर सकेंगे. किसान कहते हैं कि एक तो मौसम ने इस बार जो कहर बरपाया उससे फसलों को नुकसान हुआ है. अब जब खेत तैयार कर फसल बोने का समय आया तो खाद का संकट खड़ा हो गया है.
किसानों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बेमौसम बारिश तो कहीं खाद का न मिलने से किसान जूझ रहा है. फर्रुखाबाद के किसी सरकारी, सहकारी और प्राइवेट बिक्री केंद्र पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है. आलू की बोवाई के लिए किसान एक-एक बोरी खाद के लिए भटक रहे हैं. कहीं भी किसी भी भाव डीएपी खाद नहीं मिल रही. विकल्प के तौर पर प्रयुक्त होने वाली एनपीके मिश्रित खाद का भी अभाव हो गया है. इफको केंद्र पर दिन भर किसानों का आना जाना रहा. किसान आते, डीएपी व एनकेपी खाद का स्टाक निल होने की सूचना पर मायूस होकर लौट जाते.