उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भंडारे का प्रसाद खाने के बाद श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी, 8 बीमार

फर्रुखाबाद में भंडारे का प्रसाद खाने के बाद श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीब 8 लोग बीमार बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 11:01 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. भंडारे का प्रसाद खाने के बाद एक ही परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना जहानगंज क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था, जिसका समापन शुक्रवार की शाम को हुआ. इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में गांव और आसपास के श्रद्धालुओं ने शिरकत की. भंडारे में आलू खीर -पूरी का प्रसाद बांटा गया. प्रसाद खाने के बाद सभी लोग बारी-बारी से घर चले गए. इसके बाद कुछ लोगों ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की. देखते ही करीब 8 लोगों की हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में सभी मरीजों को 108 एंबुलेंस से कमालगंज भर्ती कराया गया. डॉक्टर विकास पटेल ने बताया कि मरीजों का इलाज चल रहा है, मरीजों की हालत ठीक है.

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबादः आईजी बोले हत्या के आरोपियों पर होगी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम और गैंगस्टर की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details