फर्रुखाबाद: जिले में निजी अस्पताल के डॉक्टर पर कथित तौर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप है. 13 वर्षीय बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर बिना जानकारी के ही ऑपरेशन करने और गलत उपचार का आरोप लगाया है. इस बाबत थाना कमालगंज पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दी गई है. वहीं सीएमओ वंदना सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
फर्रुखाबाद: डाॅक्टर पर गलत ऑपरेशन का आरोप, शिकायत दर्ज
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में निजी अस्पताल के डॉक्टर पर एक बच्चे के गलत ऑपरेशन का आरोप लगा है. वहीं मामला जानकारी में आने पर सीएमओ वंदना सिंह ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
जानें क्या है पूरा मामला ?
जिले के थाना पाली क्षेत्र के गांव लौलाहां निवासी मुकेश कुमार ने थाना कमालगंज में तहरीर दी है. मुकेश ने बताया कि घर के पास खेलते समय उनके पुत्र अतुल को चोट लग गई थी. उसके कमर के नीचे फोड़ा हो गया था. इलाज के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था, जिसे फर्रुखाबाद के याकूतगंज स्थित कलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फोड़े के ऑपरेशन की बात कही.
ऑपरेशन शुरू करने से पूर्व 1 लाख 65 हजार रुपये जमा करा लिए गए. पैसा जमा करने के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर राकेश कुमार ने ऑपरेशन किया, जिसके बाद भी अतुल को काफी दर्द हो रहा था और ब्लड नहीं रुक रहा था. इस पर डाॅक्टर ने हालत बिगड़ती देख अतुल को दूसरे अस्पताल ले जाकर इलाज कराने की बात कही.
मुकेश ने आरोप लगाया कि जब डॉक्टर पर बिना जानकारी के ऑपरेशन करने और गलत उपचार का आरोप लगाया तो अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस से शिकायत न करने की धमकी दी गई. इसके बाद अन्य चिकित्सकों ने गलत ऑपरेशन करने और अधिक खून बह जाने के कारण गंभीर स्थिति की बात कहते हुए इलाज करने से मना कर दिया. इसके बाद बच्चे के पिता मुकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है.