उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: ड्यूटी से गायब चिकित्सक सहित 9 की सेवा समाप्ति के निर्देश

यूपी के फर्रुखाबाद में डीएम मानवेन्द्र सिंह नें नगरी स्वास्थ्य केन्द्र रकाबगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें चिकित्सक सहित 9 कर्मी अनुपस्थित मिले. डीएम ने सभी की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए.

By

Published : Oct 29, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 8:22 PM IST

etv bharat
डीएम.

फर्रुखाबाद:जिले में डीएम मानवेन्द्र सिंह ने नगरी स्वास्थ्य केन्द्र रकाबगंज का औचक निरीक्षण किया, जहां इस दौरान डॉक्टर सहित 9 कर्मी अनुपस्थित मिले. इसके बाद डीएम ने सभी की सेवा समाप्ति के निर्देश दे दिए हैं. वहीं डीएम की इस कार्रवाई के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

गुरुवार को डीएम मानवेंद्र सिंह ने रकाबगंज स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. सीएमओ डॉ. वंदना सिंह नें डीएम को बताया कि बीते दिनों उनके द्वारा किये गये निरीक्षण में भी डॉ. शोभा सक्सेना अनुपस्थित मिली थीं. सीएमओ ने डीएम को बताया कि बजरिया में उनका नर्सिंग होम चल रहा है, जहां बैठकर वे प्राइवेट मरीजों को देखती हैं.

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मौके से संविदा चिकित्सक डॉ. शोभा सक्सेना, शीतल, स्टाफ नर्स, विकल्प तोमर लैब टेक्नीशियन, सुषमा लाल, श्वेता राठौर, प्रीती चतुर्वेदी, आरती सागर, योगेन्द्रवती, एएनएम प्रतिभा देवी गायब मिलीं. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए डीएम मानवेंद्र सिंह ने चिकित्सक सहित 9 कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश दे दिए हैं, जिनमें से 3 कर्मचारियों की एल-2 अस्पताल में भी ड्यूटी लगी है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details