फर्रुखाबाद:करीब 24 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के मामले में डीएम मानवेंद्र सिंह ने व्यवसायी गौरहरि अग्रवाल समेत चार लोगों को भूमाफिया घोषित किया है. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए गए हैं. डीएम ने एसडीएम सदर को गौरहरि द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की गई संपत्तियों की सूची एक माह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
डीएम मानवेंद्र सिंह के अनुसार वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करने पर व्यवसायी गौरहरि अग्रवाल, नानक चंद, विनोद चंद्र और विनय कुमार को भूमाफिया घोषित किया गया है. वक्फ बोर्ड के आदेश के तहत अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि गौरहरि अग्रवाल को कई बार अपना पक्ष रखने को नोटिस भेजा जा चुका था, लेकिन वह ऐसा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा सके, जिससे यह साबित हो कि भूमि वक्फ संपत्ति नहीं है.
डीएम ने बताया कि गौरहरी ने शहर में अन्य जमीनों पर भी इसी तरह कब्जा किया है. इसके लिए एसडीएम सदर को जांच कर एक माह में इनकी अन्य संपत्तियों का विवरण देने के निर्देश दिए गए हैं.